नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अब सभी दोनों के सपोर्ट में सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं जिनमें से एक करण जौहर भी हैं। हालांकि करण को सिमर ने जो जवाब दिया उसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की होगी।क्या लिखा करण ने करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा, सॉलिड! तुम्हें सपोर्ट कर रहा हूं एगी...फिल्मों में आपका स्वागत है सिमर भाटिया...आप बहुत खूबसूरत हैं।सिमर का जवाब सिमर ने उनके पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और मस्ती करते हुए लिखा, थैंक्यू सर, फिर मुझे धर्मा का पिक्चर क्यों नहीं दिया? सिमर के इस कमेंट से लोग उनका कम्पैरिजन अक्षय के फनी अंदाज से कर रहे हैं कि वह भी अपने मामा...