नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द और उसके बाद ब्रिटिशर्स के खिलाफ लड़े गए कोर्ट केस पर बनी इस फिल्म पर यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने चोरी का आरोप लगया है। याह्या का दावा है कि फिल्म का एक डायलोग उनकी जलियांवाला बाग वाली कविता, जो पांच साल पहले आई थी, से चुराया गया है। उन्होंने इसका एक सबूत भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।याह्या ने पोस्ट की अपनी कविता की लाइन्स और अनन्या के डायलोग्स याह्या ने कविता पढ़ते हुए अपनी एक वीडियो और फिल्म में अनन्या पांडे के डायलोग्स का एक वीडियो शेयर किया है। याह्या ने कविता की जो लाइन्स पोस्ट की हैं वो कुछ इस तरह हैं- चलते-चलते मैं एक दीवार के पास पहुंचा, वहां गोलियों के निशान थे। वहां से फुसफुसाने की आवाज आ रही थी। याह्या ने ज...