कोटद्वार, जून 18 -- कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इकाई ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इकाई ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपनी शत-प्रतिशत विद्युत आवश्यकताओं को अक्षय ऊर्जा स्रोतों (सोलर और हाइड्रो) के उपयोग से प्राप्त किया है। जिसके लिए इकाई को नवीकरण ऊर्जा आरई 100 से प्रमाणित किया गया है। बुधवार को बीईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार चौरसिया ने बताया कि कोटद्वार इकाई ने वित्तीय वर्ष 23-24 में अपनी सभी विद्युत आवश्यकताओं का 45 प्रतिशत उपयोग 500 किलोवाट के घरेलू उत्पादित सौर ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त किया था और चल रहे वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत विद्युत आवश्यकताओं को अक्षय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त किया है। बताया कि आने वाले वर्षों में इकाई अपनी सभी विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ...