रांची, जून 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने राज्य में अक्षय ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा) की क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि राज्य में सोलर ऊर्जा की अपार क्षमता है। ऐसे में केंद्र का सहयोग राज्य को इस दिशा में अग्रिम पंक्ति में शामिल करने में अहम रोल अदा कर सकता है। सुदिव्य कुमार मंगलवार को पटना में आयोजित ऊर्जा क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल होकर बोल रहे थे। वे प्रभारी ऊर्जा मंत्री के तौर पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह बैठक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पूर्वी भारत के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य में संचालित विद्युत परियोजनाओं के त्वरित क्रिय...