हाजीपुर, जून 28 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र नगर थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय स्टेडियम से गुरुवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने अपाची बाइक की चोरी कर ली। इस संबंध में सारण जिलांतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र आलोक कुमार सिंह ने हाजीपुर नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। प्राथमिकी में पीड़ित आलोक कुमार सिंह ने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 2.45 बजे वो अपनी अपाची बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 एफएम 4384 अक्षयवट राय स्टेडियम में खड़ी कर थोड़ी देर के लिए निजी काम से गए थे। वहां से लौटने के बाद देखा कि बाइक जिस जगह पर खड़ी थी वहां से गायब है। पुलिस ने आवेदन लेने के बाद बाइक की खोज शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...