हाजीपुर, अगस्त 7 -- राजापाकर, संवाद सूत्र प्रखंडवासियों ने अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है और कहा कि राजापाकर प्रखंड वासियों की बहुत समय से मांग रही है कि कोरोना काल के पूर्व जो एक्सप्रेस ट्रेनें इस स्टेशन पर रुकती थी। फिर से ठहराव किया जाए। ज्ञात हो कि कोरोना काल में एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दिए जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी। उन्हें हाजीपुर पटना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा था। अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस, अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस का ठहराव होने स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...