हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय अतिथि शाला में शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सम्बद्ध ईकाई अक्षयवट महाविद्यालय महुआ की शासी निकाय की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष सह महुआ के राजद विधायक डॉ.मुकेश रौशन ने की। बैठक का संचालन पूर्व शिक्षा मंत्री वृष्णि पटेल ने किया। शासी निकाय के सदस्य विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ.रवि कुमार, शासी निकाय के निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो.राज किशोर ठाकुर के अलावा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पहवारी लाल यादव शामिल हुए। शासी निकाय की बैठक के लिए शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विकास कार्य से जुड़े एजेन्डा पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद शिक्षक प्रतिनिधि एवं कॉलेज के हिन्दी के प्र...