गोंडा, दिसम्बर 2 -- गोण्डा। अपनी अक्षमता को ताकत बनाकर जीवन में आगे बढ़ने वाले लोगों की सूची में जिले के मुजेहना ब्लॉक के चपरतल्ला प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार वर्मा का नाम भी शामिल हैं। दृष्टिबाधित होने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सुनील कुमार को वर्ष 2023 में राज्यस्तरीय सर्वश्रेष्ठ दृष्टिबाधित दिव्यांग कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया था। साथ ही उनके कार्यों और जज्बे की सराहना की। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले के दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मौजूदा समय में 21 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...