मथुरा, अक्टूबर 16 -- ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के तत्वावधान में 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जाने वाली श्री बागेश्वर धाम श्री बांके बिहारी मिलन, सनातन एकता पदयात्रा के अक्षत महोत्सव में पहुंचे बाघेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गयी। मंच पर मची भगदड़ में कई लोग मंच से नीचे गिर गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे बाघेश्वर थाम सरकार को आयोजन स्थल से बाहर निकाल कर रवाना किया। श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को दोपहर तीन बजे से अक्षत महोत्सव होना था। इसमें जनपद के 543 ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, साधु-संत, कथा वाचक, मंदिर सेवायतों के अलावा जनपद में समस्त प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित...