भदोही, नवम्बर 8 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात आई बारात में दूल्हा अक्षत के चावल हाथ में नहीं ले पाया। द्वारचार के समय ही वर एवं कन्या पक्ष में विवाद हो गया। शुक्रवार को थाने में चली घंटों पंचायत के बाद प्रकरण को रफा-दफा कर दिया गया। गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से औराई थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार की शाम बारात आई थी। जल पान के बाद बाराती द्वारचार की रस्म में जुट गए। पंडित द्वारा अक्षत के चावल देने पर दूल्हे के हाथ से वह गिर पड़ा। जिसके बाद बात बिगड़ गई। बारातियों को बंधक बनाने के बाद मामले से यूपी-112 को अवगत कराया गया। दोनों पक्ष थाने पर रात में पहुंचे। रिश्तेदारों, ग्रामीणों के आने के बाद घंटों पंचायत चली और मामले को लेकर देकर रफा-दफा किया गया। लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। प्रभारी ...