रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- खटीमा। हल्द्वानी में एनसीसी के स्थापना दिवस पर 78 यूके बटालियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के दो कैडेटों को बटालियन स्तर पर बेस्ट कैडेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कैडेट अक्षत सिंह बोहरा और कैडेट महिमा बोहरा ने आरडीसी और आईजीसी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बटालियन का नाम रोशन किया। उन्हें यह सम्मान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत लेहल और ले. कर्नल अभिलाषा जोशी ने प्रदान किया। सीनियर एएनओ ले. अजय बोहरा ने कहा कि एनसीसी नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण और चरित्र निर्माण की पाठशाला है, दोनों कैडेटों ने इसे सिद्ध किया है। विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन जया चुफाल, प्राजेश गोस्वामी, प्रधानाचार्य अजय बोहरा सहित स्टाफ ने कैडेटों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...