मथुरा, नवम्बर 1 -- मथुरा-वृंदावन रोड पर आए दिन वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए नए मार्ग का चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह मार्ग गांव अक्रूर से होकर गुजरेगा, जो वृंदावन पानी गांव लिंक रोड को जोड़ेगा। इस मार्ग के पूर्ण होने के बाद पागल बाबा मंदिर तिराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी। यह मार्ग वात्सल्य ग्राम के सामने से होकर द्वारकाधीश बगीचा के पास पानीगांव लिंक रोड से मिलता है। वृंदावन में भीड़ के दबाव के कारण सड़कें छोटी पड़ती जा रही हैं। वाहनों की भीड़ से वृंदावन की सड़कों पर हर दिन जाम के हालात रहते हैं। सबसे अधिक दबाव मथुरा-वृंदावन रोड पर पागल बाबा मंदिर तिराहे पर होता है। यहां यमुना एक्सप्रेस वे से पानी गांव होते हुए वृंदावन आने वाले वाहन और मथुरा से आने वाले वाहनों के ...