लखनऊ, नवम्बर 4 -- प्रदेश में बढ़ रही राजस्व गतिविधियों का असर प्रदेश की राजस्व वसूली के आंकड़ों में साफ है। इस साल अक्तूबर में राज्य सरकार को मुख्य कर-करेत्तर राजस्व मदों में 17,747.06 करोड़ रुपये मिले हैं। बीते वर्ष अक्तूबर में Rs.17,111 करोड़ रुपये मिले थे। इस साल का आंकड़ा बीते साल के मुकाबले Rs.636.06 करोड़ रुपये ज्यादा है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि राजस्व मदों में अक्तूबर तक 1,22,761.33 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य 1,64,977 करोड़ रुपये का 74.4 प्रतिशत है। वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी की मद में अक्तूबर में 6830.96 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। बीते साल अक्तूबर में 6799.27 करोड़ रुपये राजस्व मिला था। वैट से अक्तूबर में 2401.82 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। आबकारी से 4508.31 करोड़ ...