प्रयागराज, नवम्बर 14 -- इस साल अक्तूबर महीने में मार्ग दुर्घटनाओं में 104 लोगों की मौत हुई। वहीं अक्तूबर 2024 में 102 मौत हुई थीं। शुक्रवार को एडीएम सिटी सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें यह जानकारी दी गई। एडीएम सिटी ने फर्स्ट रिस्पांडर व सीपीआर के मास्टर ट्रेनर को तत्काल ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस 108 का रिस्पांस टाइम ठीक नहीं है, इसमें सुधार करें। एनएचएआई को निर्देश दिया कि ऑनलाइन मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को जोड़ा जाए, जिससे हाईवे पर घायलों का समय से उपचार हो सके। लेप्रोसी चौराहे पर एफओबी के लिए रिपोर्ट 19 तक देने के लिए कहा गया। रोडवेज आरएम से कहा गया कि जगह-जगह बसों को खड़ा न करें। माघ मेले के लिए चार बस अड्‌डों नेहरू पार्क, सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास, बस स्टैंड झू...