संभल, जुलाई 14 -- बहजोई रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में महादलित परिसंघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अक्तूबर माह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर चन्दौसी व बरेली के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि अक्तूबर माह में महादलित जातियों के हक, अधिकारी, पिछड़ेपन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार, राजनैतिक हकों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही सफाई कामगार आदि की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर बरेली की टीम काफी उत्साहित दिखी। अध्यक्षता श्याम सुंदर कठेरिया ने की। जबकि इस दौरान शिशुपाल कठेरिया, हरीश बाल्मीकि, हरवंश सिंह, गंगू सिंह, जयदीप चौधरी, शिव प्रसाद, जितेंद्र सिंह, मुकेश बाबू, अमरसिंह कठेरिया, मिलन कुमार, राजकुमार, अजय कुमार, तिलक राज, राजकुमार, चंद्रपाल सिंह, संजय राजौरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...