रुडकी, अगस्त 20 -- दीपावली आने में अभी पूरे दो महीने हैं। लेकिन, त्योहार के 10 दिन आगे पीछे तक पूर्वांचल को आने-जाने वाली किसी ट्रेन में सीट खाली नहीं है। खासकर स्लीपर क्लास की सारी सीट 31 अक्तूबर तक बुक हैं। ज्यादातर ट्रेनों में आरएसी का कोटा पूरा होने के बाद वेटिंग 50 से ऊपर है। जबकि, कई ट्रेन रिग्रेट चल रही हैं। अक्तूबर में कई त्यौहार एक साथ पड़ रहे हैं। 18 अक्तूबर को धनतेरस और 19 अक्तूबर में काली चौदस है। फिर 20 व 21 अक्तूबर को दीपावली के बाद 22 को गोवर्धन पूजा और 23 को भैया दूज है। इन त्योहारों के आसपास पूर्वांचल की ट्रेनों में हर साल रश रस रहता है। इसलिए लोग त्यौहार के महीना भर पहले आने जाने का रिजर्वेशन कराते हैं। मगर इस बार ट्रेनों में सारी सीट अभी से बुक हैं। सुखपाल सिंह, रीता सिंह ने बताया कि ट्रेन के स्लीपर क्लास में 31 अक्तूबर ...