रुद्रपुर, अगस्त 11 -- किच्छा। गायत्री परिवार संरक्षिका माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर नगर में भव्य दिव्य ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी। सोमवार को भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह के कार्यालय पर यात्रा को सफल बनाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। संजीव कुमार ने बताया कि दिव्य ज्योति कलश यात्रा एक आध्यात्मिक क्रांति का आह्वान करते हुए भारत भ्रमण पर निकली है। किच्छा नगर क्षेत्र में यह कलश यात्रा आगामी 25 अक्तूबर से निकाली जाएगी। इसमें हज़ारों श्रद्धालु प्रतिभाग करते हुए पुण्य के भागी बनेंगे और देश की सनातन चिरकालीन संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध होंगे। गोष्ठी के दौरान राकेश कुमार दुबे, डीके पंत, लक्ष्मण सिंह, प्रेम सिंह, केपी शर्मा, सतीश चड्डा, कुलदीप शर्मा, श्याम नारायण शुक्ला, राममूर्ति सिंह, ललित मोहन पंत, गणेश गुप्ता आ...