चाईबासा, अक्टूबर 7 -- चाईबासा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा अक्तूबर माह में वितरित होने वाली सामग्रियों की समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। जन वितरण प्रणाली दुकान सोमवार को छोड़ कर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाल कार्डधारी(पीएचएच) और पीला कार्ड धारकों (अंत्योदय) के बीच माह अक्टूबर 25 का खाद्यान्न वितरण 1 अक्तूबर से‌ 31 अक्तूबर तक होगा। यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्डधारकों के बीच माह अक्टूबर 25 का खाद्यान्न वितरण भी 1 अक्तूबर से‌ 31 अक्तूबर तक किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम छमाही का सोना सोबरन साड़ी धोती वितरण योजना के तहत 20 रुपये में एक साड़ी व एक धोती या एक साडी व एक लुंगी उपलब्ध करा...