चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला कांसबहाल के बीच अप और डाउन लाइन में टीआरटी मशीन कार्य को लेकर 11 अक्टूबर से लेकर 16 दिसंबर 2025 तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते हावड़ा मुम्बई मुख्य रेल मार्ग समेत झारसुगुड़ा सम्बलपुर रेल मार्ग से होकर चलने वाली कई ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। मेगा ब्लॉक डाउन लाइन कांसबहाल राउरकेला के बीच प्रत्येक शनिवार को साढ़े पांच घंटे का यानि 11 , 18, और 25 अक्टूबर 1, 8, 15, 22, और 29 नवंबर और 6 और 13 दिसंबर को लिया जाएगा। वहीं अप लाइन में राउरकेला कांसबहाल के बीच प्रत्येक मंगलवार को यानि 14, 21 और 28 अक्टूबर 4 ,11, 18 और 25 नवम्बर और 2, 9 और 16 दिसंबर को साढ़े पांच घंटे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इन तिथियों के बीच इस रेल मार्ग से होकर चलने वाली टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस,...