रांची, जून 13 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के अक्ता गांव में दो जून को दो गुटों के बीच हुई मारपीट और हथियार लहराने की घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में खूंटी पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बरकरगी गांव निवासी पास्कल पूर्ति और सुखराम पूर्ति के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से आठ राउंड के साथ एक रिवॉल्वर और एक देसी कट्टा बरामद किया है। एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्ता गांव की घटना को लेकर कुल चार एफआईआर दर्ज की गई थीं। इससे पूर्व पुलिस ने इसी मामले में राकेश लोहरा और पिकू कुमार सोनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया थ...