बोकारो, सितम्बर 20 -- बोकारो के सभी प्रखंड में धान कटनी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है। योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर धान विक्रय का अवसर उपलब्ध कराना व उनकी आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित करना है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि धान अधिप्राप्ति योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में धान कटनी उत्सव का आयोजन प्रखण्डवार व पंचायतवार किया जाएगा। इसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 25 से 22 नवंबर 25 तक होगी। जिसका उद्देश्य किसानों को धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर धान बेचने के लिए प्रेरित करना, ई-उपार्जन पोर्टल पर अपंजीकृत किसानों का पंजीकरण कराना, किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले न्यूनतम...