साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से अपने क्षेत्राधिकार में अनुशासित, नैतिक तथा यात्री हितैषी यात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु सतत प्रयास जारी हैं। मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मालदा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजन के निर्देशन में बीते अक्टूबर माह के दौरान व्यापक टिकट जांच अभियान एवं यात्री जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अक्टूबर माह में कुल 14,459 बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा के मामलों का पता लगाया गया तथा लगभग Rs.81,34,580 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। ये जांचें मंडल के प्रमुख स्टेशनों तथा ट्रेनों में वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से की गईं। त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, मालदा ...