रामपुर, सितम्बर 17 -- जिले की चीनी मिलों का संचालन अक्टूबर माह में होगा। इसके लिए गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी कर दी गई है। इसी के तहत किसानों का सट्टा व गन्ना पर्ची का आवंटन होगा। गन्ने की फसल का सर्वे पूरा होने के बाद विभाग की ओर से किसानों के सट्टे बनाए जा रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस बार जिले में 30612 हेक्टेयर गन्ने की फसल का रकबा है। प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति जारी की है, जिसमें छोटे और महिला किसानों को प्राथमिकता दी गई है। इस नीति के तहत छोटे किसानों (80 क्विंटल सट्टाधारक) के लिए पेड़ी गन्ने की पर्चियां एक से तीन पक्ष में और पौधे गन्ने की पर्चियां सात से नौ पक्ष में जारी होंगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह से जिले की तीनों चीनी मिलें गन्ने की पेराई कर...