नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Horoscope Budh Surya : सूर्य का राशि परिवर्तन अक्टूबर में तुला राशि में हो रहा है। इसी राशि में बुध भी आ जाएंगे। इस प्रकार बुध और सूर्य के कारण बुधादित्य राजयोग बनेगा। आपको बता दें कि सूर्य गोचर 17 अक्टूबर को तुला राशि में होगा, वहीं 3 अक्टूबर को बुध का गोचर होगा। ऐसे में दोनों ग्रह शुक्र की राशि में आ जाएंगे। आपको बता दें कि अगर किसी की राशि में यह राजयोग बनता है तो जीवन में धन और सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती, धन समृद्धि मिलती है। इससे कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे, वहीं कई काशियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। मिथुन राशि वालों के लिए बुध और सूर्य का एक साथ आना आपके लिए कई शुभ योग लाएगा। आपको धन मिलने के योग है। संतान की तरफ से आपके लिए अच्छी खबर इंतजार कर रही है। जो लोग वाणी के व्यवसाय से जुड़े हैं, उन लोगों...