अहमदाबाद, नवम्बर 2 -- इस बार के मॉनसूनी सीजन में महाराष्ट्र, एमपी,राजस्थान, पंजाब के साथ गुजरात भी खूब भीगा। महात्मा गांधी के प्रदेश में तो अक्टूबर में भी खूब बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच सौराष्ट्र और कच्छ उपखंड (sub-division) में 91.7 मिलीमीटर (mm) बारिश दर्ज की गई। शेष गुजरात (गुजरात उपखंड) में 86.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य ने पिछले सप्ताह भारी से बहुत भारी बारिश का सामना किया, IMD के आंकड़े बताते हैं कि 1999 के बाद यह अक्टूबर में हुई सबसे अधिक बारिश थी। 1999 में सौराष्ट्र-कच्छ में 92.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 1998 में गुजरात उपखंड में 98.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 1901 से उपलब्ध डेटा यह बताता है कि अक्टूबर में भारी बारिश होना एक असामान्य घटना है। गुजरात क्षेत्र क...