बेगुसराय, अक्टूबर 22 -- बेगूसराय, प्रतिनिधि। अक्टूबर माह में बूढ़ी गंडक नदी में पिछले कई सालों की तुलना में जरूरत से ज्यादा पानी है। इससे नदी की अधिकतर छठ घाट खतरनाक बना हुआ है। सदर प्रखंड क्षेत्र की बात हो तो बूढ़ी गंडक नदी के आसपास हैवतपुर, मोहनपुर, वनद्वार, अझौर, परना, चांदपुरा व नीमा पंचायत बसी है। इन पंचायतों की अधिकतर आबादी छठ महापर्व में छठ पूजा के लिए बूढ़ी गंडक नदी को ही आदर्श मानती है। लेकिन इस बार बूढ़ी गंडक नदी के हालात बदला हुआ है। जहां पहले छठ पूजा के लिए लोगों की भीड़ लगती थी वहां पानी ही पानी है। तेज धारा ऐसी कि पलभर में जीवन लीला समाप्त। यों कहा जाय कि जिले में बूढ़ी गंडक नदी के दोनों ओर के बांध के आसपास जितनी भी आबादी बसी है उन लोगों के लिए बूढ़ी गंडक नदी का छठ घाट खतरनाक बना हुआ है। समय रहते जिला प्रशासन मुस्तैद नहीं हु...