बक्सर, मई 12 -- 02 विद्युत चालित और 04 लकड़ी शवदाह गृह का निर्माण हो रहा 07 करोड़ 36 लाख 59 हजार 329 रूपये से संवारा जा रहा मोक्षधाम को अभी 60 प्रतिशत कार्य पड़ा है अधूरा, दो माह में कास्टिंग कार्य होगा पूरा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम (श्मशान घाट) परिसर का निर्माणाधीन कार्य आगामी अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में 40 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है। बुडको के जेई ऋतुराज ने बताया कि अगले दो महिने में कास्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पूरे परिसर में छह अलग-अलग ब्लॉक होंगे। हालांकि इसे पिछले वर्ष पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन कई कारणों के चलते निर्माण कार्य में लगातार व्यवधान आते रहने से अबतक योजना को पूरा नहीं किया जा सका है। मुक्तिधाम यानि श्मशान घाट की बदहाली दूर करते ...