हाजीपुर, नवम्बर 11 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाने एवं ओपी की पुलिस ने अक्टूबर महीना में हत्या, पॉक्सो एक्ट, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी, धोखाधड़ी, अपहरण, एनडीपीएस, हत्या के प्रयास, चोरी, उत्पाद अधिनियम,वारंट एवं अन्य मामलों में 866 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में 19, पॉक्सो एक्ट कांड में 04, डकैती कांड में 01, लूटकांड में 05, आर्म्स एक्ट कांड में 13, एससीएसटी कांड में 09, धोखाधड़ी कांड में 06, अपहरण कांड में 12, एनडीपीएस एक्ट कांड में 15, हत्या के प्रयास कांड में 29, चोरी के कांड में 79 एवं अन्य कांडों में 37 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं उत्पा...