नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम का साल 2025 का लगातार वनडे मैच जीतने का सिलसिला टूट गया। इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्टूबर के महीने में इससे पहले दो बार और भारतीय टीम का वनडे मैच जीतने का सिलसिला टूट चुका है। भारत को पर्थ में बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली और ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त इस सीरीज में बना ली। साल 2025 में भारतीय टीम ने लगातार 8 वनडे मैच जीते, लेकिन 9वें मैच में आकर भारतीय टीम का जीतने का सिलसिला थम गया। अक्टूबर के महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय टीम का वनडे मैच जीतने का सिलसिला थमा है। 13 अक्टूबर को 1978 में और 23 अक...