अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, निज प्रतिनिधि चक्रवाती तूफान मोंथा के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के चलते जिले में रबी फसल की बुआई में विलंब हो रहा है। आमतौर पर जिले में गेहूं की 15 नवंबर तक शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी के चलते जिले में गेहूं और मक्का की खेती पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। जिले में एक लाख दो हजार 512 हेक्टेयर में मक्का तो 24 हजार 197 हेक्टेयर में गेंहू की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। नवंबर के दूसरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिले में नाम मात्र गेहूं और मक्का की बुआई हो पाई है। पिछले दिनों बारिश होने के चलते धान की कटनी प्रभावित होने के कारण रबी फसलों की बुआई में विलंब हो रहा है। किसानों की माने तो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हुई बारिश के कारण निचले इलाके के खेतों में अब भी पानी लगा हुआ है। इ...