छपरा, अक्टूबर 13 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों से अक्टूबर माह की अनुपस्थिति विवरणी 15 अक्टूबर तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) अजीत अमर हरिजन ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की अनुपस्थिति विवरणी त्रुटि रहित रूप से 15 अक्टूबर तक जिला स्कूल सभागार में जमा करें।उन्होंने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि कुछ विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों के डाटा में त्रुटि या अभाव के कारण पिछले माह का वेतन भुगतान नहीं हो सका। इस संबंध में पूर्व में सभी विद्यालयों को सही विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक कई विद...