कौशलेंद्र मिश्र, जुलाई 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के आरंभ में होगी और इसके साथ ही अधिसूचना जारी हो जाएगी। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में और नवंबर के प्रथम सप्ताह में मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 सितंबर तय किए जाने के कारण विधानसभा चुनाव को लेकर कम ही दिनों का वक्त मिलेगा। इस दौरान राज्य की सभी 243 सीटों पर मतदान के बाद चुनाव परिणाम भी 10 या 12 नवंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। बिहार के वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 तक ही निर्धारित हैं। ऐसे में चुनावी तैयारियों को इसके पहले निबटाने के लिए आयोग के पास बेहद कम समय शेष रह जाएगा। ऐसा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण हो रहा है। यह भी पढ़ें- भागलपुर, जमुई समेत 5 जगहों पर भारी बारिश, बिहार के दक्षिण और पटना में कैसा ...