इटावा औरैया, अक्टूबर 4 -- इटावा, संवाददाता। बकेवर लखना लवेदी क्षेत्र में बारिश हो गई। बारिश से अब बाजरा व सरसों की फ़सल को नुकसान हो रहा।धान की पक रही फसल में बारिश से किसान नुकसान होना बता रहे हैं।सरसों को कई हेक्टेअर के रकबा में हो चुकी बुबाई नष्ट हो जाएगी। किसानों का सरसों का बीज व खेत जुताई का पैसा बर्बाद हो गया। बारिश अब किसानों को रुला रही है। नवरात्र समाप्त हो गए लेकिन इस क्षेत्र में सुबह बारिश करीब 30 से 40 मिनट तक हुई। इस बारिश से अब धान बाजरा सरसों की फसल को नुकसान होगा।खरीफ सीजन की बाजरा व धान की फसलें पक रही हैं। धान को मात्र पिछेती किस्म की फसल में नुकसान इस बारिश से नहीं होगा अन्य सभी फसलों में नुकसान होने की आशंका दिखने लगी हैं। इसके अलावा रबी सीजन की सरसों की बुबाई किसान करने लगे थे।जिन खेतों में तीन चार दिन पहले ही किसानों...