नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वोक्सवैगन इंडिया अक्टूबर में अपने सभी मॉडल पर लाखों का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है वो टिगुआन (Tiguan) SUV है। इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 3 लाख रुपए का तगड़ा फायदा मिलने वाला है। कंपनी ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में एकमुश्त कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसे बेनिफिट दे रही है। टिगुआन को लगभग 6 महीने पहले 49 लाख रुपए के सिंगल R लाइन वर्जन में लॉन्च किया गया है। नए GST 2.0 के बाद इसकी कीमत में 3.27 लाख रुपए की टैक्स कटौती हो गई है।वोक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टिगुआन में टर्बो डीजल इंजन (TDI), टर्बो पेट्रोल इंजन (TSI), माइल्ड हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन (eTSI) और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम (eHybrid) पावरट्रेन के ऑप्शन मिलते हैं। सभ...