बक्सर, मार्च 18 -- ब्रह्मपुर। बगेन गोला थाना के अकोढ़ी गांव में होली के दिन हुई 55 वर्षीय किशुन पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में मृतक किशुन पासवान के पुत्र रामजी पासवान द्वारा गांव के ही सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने किशुन पासवान हत्या मामले के दो नामजद आरोपी रमेश महतो तथा ओमप्रकाश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य पांच नामजद आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...