भभुआ, अप्रैल 10 -- कीर्तन व जयकारा से बना भक्तिपूर्ण माहौल, कई गांवों के भक्त पहुंचे हरिकीर्तन मंडली के सदस्य बारी-बारी से हरे राम-हरे कृष्ण का जप कर रहे (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के राजा के अकोढ़ी गांव के मां काली दरबार में गुरुवार से 24 घंटे के लिए अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया है। यह अखंड हरिकीर्तन शुक्रवार को संपन्न होगा। आयोजन कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता प्रवीण दीक्षित ने बताया कि इस अखंड हरिकीर्तन में स्थानीय गांव के अलावा अन्य गांवों के भी श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। कीर्तन मंडली व श्रद्धालुओं की टीम द्वारा बारी-बारी से कीर्तन किया जा रहा है। वह हरे राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे हरे की बोल पर झाल-मंजिरा व ढोलक भी बजा रहे हैं। बीच-बीच में मां काली, भगवान श्रीराम, हरे कृष्ण के जयकारा भी लगाए जा रहे हैं। इससे गांव का माहौल भक्तिम...