गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। खोराबार इलाके के ग्राम सभा अकोलही ग्राम पंचायत की मोकातिल के घर से करहिया सिवान निर्मित सीसी सड़क की जांच करने शनिवार को खंड विकास अधिकारी खोराबार आसिफ अखलाक ने अपनी टीम के साथ जांच की। तकरीबन 02 घंटे तक लम्बाई, चौड़ाई एवं निर्मित सड़क की गहराई की पैमाइश की गई। 210 मीटर लम्बाई एवं 03 मीटर चौड़ाई वाली सड़क 12 स्थानों पर क्रेक मिली। गहराई भी कहीं तीन इंच तो कहीं सात सेंटीमीटर मिली। 9.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस सड़क की गुणवत्ता पर पिछले काफी दिनों से वाल खड़े हो रहे थे। जांच के दौरान जेई सुरेंद्र पाण्डेय, एडीओ पंचायत रवि कुमार, ब्लॉक टीए अनील कुमार, एपीओ अभिषेक पाण्डेय, सचिव दिप्ती मिश्रा एवं अन्य ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे। सड़क की गुणवत्ता पर दीपचंद यादव, परमेश्वर, शैलेश, श्रीराम, मंगल य...