भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की खबर अकोढी गांव में निजी भूमि से कब्जाधारियों को हटाया गया सिविल कोर्ट के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने की कार्रवाई रामपुर एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अकोढी गांव में निजी भूमि से कब्जा मुक्त रविवार को किया गया। सिविल कोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ अनु कुमारी की उपस्थिति में किया गया। इस बात कि जानकारी देते हुए सीओ अनु कुमारी ने बताया कि गांव के ही मानरुप पासवान वगैरह लोग निजी भूमि पर कब्जा किया था। इन कब्जाधारी ने कच्चा मकान बना कर रह रहे थे। इन कब्जा धारियों को हटाने के लिए शशिकांत मिश्र वगैरह ने सिविल कोर्ट भभुआ में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई के बाद शशिकांत मिश्र के पक्ष में फैसला आया। जिसके आदेश पर रविवार को निजी भूमि से कब्जा धारियों को हटाया गया है। अधिवक्ता ...