भभुआ, अगस्त 31 -- पेज चार की खबर अकोढी गांव के प्रभावित किसानों को दोगुना मुआवजा का नहीं मिला नोटिस रामपुर, एक संवाददाता। केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण भारत माला एक्सप्रेसवे पथ रामपुर प्रखंड के एक दर्जन मौजा से होकर बनवाया जाना है। इसके लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण करने की विभागीय कार्रवाई सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इसलिए सम्बंधित किसानों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए भू अर्जन विभाग द्वारा कागजात जमा करने को कहा जा रहा है। विभाग के इस प्रकार के रवैए से अकोढी गांव के प्रभावित किसानों में आक्रोश है। प्रभावित किसान सोनू सिंह, त्रिवेणी दुबे, हरिशंकर दुबे का कहना है कि आर्बिट्रेटर द्वारा मुआवजा पहले के दर से दुगुना बढ़ा दिया गया है। लेकिन,बढ़े हुए दर का नोटिस हम लोगों को नहीं मिला है। जबकि हम लोगों के पास विभाग द्वारा कम मुआवजा क...