सासाराम, अगस्त 13 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डेहरी-अकोढ़ीगोला बाइपास निर्माण के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है। भूमि अधिग्रहण होने के बाद योजना पर काम शुरू किया जाएगा। बताया जाता है कि अकोढ़ीगोला बाइपास निर्माण के लिए 17.073 हेक्टेयर भूमि अधिगृहित की जाएगी। इसमें 196 रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि सात मौजे में बाइपास सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण करने की योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...