नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- एमजी मोटर्स की सितंबर सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 6 मॉडल बेच रही है। इसमें उसके 3 ICE और 3 इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। कंपनी टाटा मोटर्स के बाद इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भी है। वहीं, विंडसर EV उसकी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, कॉमेट EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। खास बात ये है कि कंपनी सालाना और मंथली आधार पर ग्रोथ भी मिली है। चलिए इसकी मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट को देखते हैं। MG मोटर्स मॉडल वाइज ईयरली सेल्स की बात करें तो विंडसर की सितंबर 2025 में 4,741 यूनिट बिकीं। कॉमेट की सितंबर 2025 में 1,203 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में इसकी 1,268 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 65 यूनिट कम बिकीं और इसे 5.13% की डिग्रोथ मिली। हेक्...