संवाददाता, दिसम्बर 3 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में अकेली रह रहीं 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई हैं। बुधवार की सुबह घर में उनका शव मिला। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। ऐसा लग रहा है कि लूटपाट के दौरान गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। टीम ने मौके से वारदात के सबूत इक्ट्ठा किए। घटना लखनऊ के जानकीपुरम इलाके की जानकी विहार कॉलोनी यशोदापुरम में हुई। मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय वृद्धा नीलिमा श्रीवास्तव घर में अकेले रहती थीं। मिली जानकारी के अनुसार यह दुस्साहसिक वारदात बुधवार तड़के हुई। बदमाशों ने अकेले रह रही 70 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव के घर धावा बोला। बदमाशों ने नीलिमा की हत्या कर दी। अलमारी और लाकर तोड़कर नकदी और ...