नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बड़े शहरों में अकेले रहने वाले युवाओं के बीच एक अनोखा ऐप तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐप का चीनी नाम है Sileme, जिसका अंग्रेजी अनुवाद है 'Are You Dead?' यानी 'क्या तुम मर चुके हो?'। यह ऐप चीन में इन दिनों सुपरहिट है और Apple App Store पर पेड ऐप्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि यह ऐप खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अकेले रहते हैं, चाहे वो छात्र हों, ऑफिस जाने वाले युवा प्रोफेशनल्स हों, इंट्रोवर्ट्स हों या कोई भी जो परिवार से दूर एकाकी जीवन जी रहा हो।यह ऐप कैसे काम करता है? दरअसल, आज के तेज रफ्तार शहरों में अकेलेपन की समस्या बढ़ रही है, और डर रहता है कि अगर कुछ हो गया तो किसी को पता कैसे चलेगा? बताया जा रहा है कि इसी को दूर करने के लिए यह ऐप काम आता है। अब सवाल उठता है कि यह ऐप कैसे का...