नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- ट्रैवल पर जा रहे या फिर अकेले रहते हैं। बाहर का अनहेल्दी खाकर वेट बढ़ रहा और पेट भी खराब हो रहा। तो इस इंस्टेंट सूप पाउडर की रेसिपी को नोट कर लें। जिसे बनाकर एयरटाइट डिब्बे में रख लिया तो ये पूरे एक महीना खराब नहीं होगा। बस रात के डिनर में रोजाना इस मजेदार प्रोटीन से भरपूर सूप को बनाकर पिएं। नोट कर ले होममेड इंस्टेंट सूप मिक्स पाउडर बनाने का तरीका।इंस्टेंट सूप मिक्स बनाने की सामग्री करी पत्ता, काली मिर्च, सफेद मिर्च, लाल मिर्च, जीरा, राई, हींग, नमक, मसूर की दाल, 8-10 लहसुन की कलियां, अरहर की दाल और मूंग की दाल, विनेगर, हल्दीइंस्टेंट सूप मिक्स पाउडर बनाने की विधिसबसे पहले एक चौथाई भाग में अरहर, मसूर और मूंग की दाल को लें। फिर इसे विनेगर वाटर से धोएं। विनेगर वाटर बनाने के लिए दाल को धोने के लिए किसी बाउल में लें। फिर...