नई दिल्ली, अगस्त 29 -- हार्ट संबंधी बीमारियां भारत में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आजकल युवाओं में भी हार्ट अटैक के केस आय दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसे में अपने लाइफस्टाइल और खानपान को सुधारने के साथ-साथ कुछ इमरजेंसी फर्स्ट एड सीखना भी बेहद जरूरी है। उदहारण के लिए हार्ट अटैक आने पर मरीज को सीपीआर देना और कुछ बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी होनी चाहिए। अब ज्यादातर लोगों को ये तो पता है कि किसी और को हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करना है। लेकिन भगवान ना करे अगर आपको हार्ट अटैक अकेले में आ जाए, तो क्या करना है, ये बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बता रहे हैं, आइए जानते हैं।हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हार्ट अटैक आने पर क्या करें, इससे पहले ये समझना जरूरी है कि इसका पता कैसे लगाएं। इसके कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताए...