संवाददाता, मई 8 -- यूपी के कानपुर में कल्याणपुर की एक मेडिकल छात्रा ने एक लड़के के डर से कॉलेज जाना छोड़ दिया। लड़के ने उसे इतना डराया की वो घर से बाहर भी नहीं निकलना चाह रही है। यहां तक की शोहदे ने उसे रेप की धमकी भी दी है। बताया जा रहा है कि मेधावी मेडिकल छात्रा की जिंदगी एक शोहदे ने दुश्वार कर दी है। वह छात्रा पर जबरन मिलने का दबाव बनाता रहा। न मानने पर उसने छात्रा की फोटो एडिट कर उसे अमर्यादित शक्ल दे दी और वायरल कर दिया। तब भी छात्रा नहीं मानी तो एसिड अटैक और रेप की धमकी देने लगा। परेशान छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई और कॉलेज जाना छोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक सर्विलांस टीम तलाश कर रही है। शोहदे की लोकेशन मुंबई में मिल रही है। कल्याणपुर की युवती निजी मेडिकल कॉलेज से बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक, पिछले एक माह से...