नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सपने देखे जाते हैं। अमेरिका और चीन की तरह ओलिंपिक मेडलों के सपने देखे जाते हैं। लेकिन खेलों की दुनिया में भारत का क्यों ऐसा बुरा हाल रहता है, उसका जवाब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गम्स में मिल जाएगा। राजस्थान में 24 नवंबर से चल रहे गेम्स में गजब हो रहा है। रिकॉर्ड समय में रेस पूरी करने के बावजूद धावक को मेडल से वंचित होना पड़ रहा। वजह ये कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले बाकी प्रतिभागी ट्रैक पर उतरे ही नहीं। कम से कम दो इवेंट ऐसे रहे जिनमें इकलौते धावक ही दौड़े।अकेले दौड़े रुचित मोरी मंगलवार को पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का फाइनल। 8 एथलीट्स को उतरना था। दौड़ शुरू करने का समय हो गया लेकिन दौड़ने के लिए सिर्फ एक एथलीट आया। स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुचित मोरी के अलावा कोई दूसरा प्र...