फिरोजाबाद, जून 25 -- थाना जसराना के नगला वाले निवासी सुनीता पत्नी शीलेश ने कहा है कि उसकी शादी को 24 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। 22 जून को पति ने पशुओं का चारा लाने के लिए कहा तो सुनीता ने कहा कि अकेले पशुओं का चारा नहीं ला सकती है। इस पर पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो पति शीलेश एवं सास लज्जा देवी ने लाठी-डंडों से पीटा। चीख-पुकार सुनकर बेटी एवं पड़ोसियों ने जैसे-तैसे बचाया। पीड़िता का आरोप है कि पति घर में खाने के लिए भी सामान नहीं लाता है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने पति एवं सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...