नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिसंबर 2025 में फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) की कुल बिक्री 4,256 यूनिट रही। यह आंकड़ा पिछले साल दिसंबर 2024 की 4,787 यूनिट बिक्री के मुकाबले करीब 11% की सालाना (YoY) गिरावट को दर्शाता है। हालांकि, कुल बिक्री में कमी देखने को मिली, लेकिन कुछ मॉडल्स के प्रदर्शन ने यह संकेत जरूर दिए कि ब्रांड धीरे-धीरे स्थिरता की ओर बढ़ रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ब्रेजा और विक्टोरिस... इन 2 SUV को खरीदने से पहले देख लो डिस्काउंट की डिटेलवर्टस बनी फॉक्सवैगन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फॉक्सवैगन (Volkswagen) की मिड-साइज सेडान वर्टस () दिसंबर 2025 में ब्रांड की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी। इस कार की 2,378 यूनिट बिकीं, जो कि सालाना आधार पर 5.4% की बढ़त और महीने-दर-महीने (MoM) 6.9% की ग्रोथ को दिखा...