हरिद्वार, जनवरी 24 -- तेज रफ्तार जिंदगी और बदलती पारिवारिक संरचना के बीच वरिष्ठ नागरिकों का मानसिक स्वास्थ्य आज गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सीनियर सिटीजन फोरम ने हेल्पएज इंडिया के सहयोग से शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में करीब 50 वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा और सुरक्षित जीवनशैली से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं। निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव एसके अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में मानसिक संतुलन बनाए रखना उतना ही जरूरी है, जितना शारीरिक स्वास्थ्य। अकेलापन, बदलती जीवनशैली और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक तनाव की ओर धकेल रही हैं। परिवार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि वे बुजुर्गों की भावनात्मक ज...